रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष चयन ट्रायल-2025 का आयोजन 23 दिसंबर को संत जेवियर्स कॉलेज परिसर में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड में शुरू होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले मैदान पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। ट्रायल में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक दस्तावेज की अनिवार्यता भी तय की गई है। स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को अपना नामांकन पत्र, कॉलेज पहचान पत्र तथा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की मार्कशीट साथ लानी होगी। वहीं, स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को अपने नामांकन पत्र और पहचान पत्र के साथ मैट्रिक, इंटरमीडिएट एवं स्ना...