रांची, जुलाई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस)-2010 अंतर्गत सहायक प्राध्यापक स्टेज-1 से सहायक प्राध्यापक स्टेज-2 और सहायक प्राध्यापक स्टेज-2 से सहायक प्राध्यापक स्टेज-3 व एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज-2 से प्रोफेसर स्टेज-5 के पद पर प्रोन्नति के प्रस्ताव पर विचार करते हुए जल्द प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के लिए जेपीएससी को पत्र लिखा गया है। रजिस्ट्रार की ओर से जेपीएससी सचिव को लिख गए पत्र में बताया गया है कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार की ओर से प्राप्त फॉर्मेट को शिक्षकों ने भरकर विश्वविद्यालय में जमा किया था। विश्वविद्यालय ने प्राप्त आवेदनों को कैस-2010 परिनियम के प्रावधान स्क्रीनिंग कमेटी से जांच करने के बाद आयोग को भेजा था। दरअसल, बीते दिनों शिक्षकों की प्रोन्नति संबं...