रांची, मई 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के तृतीय वर्गीय तीन शिक्षकेतर कर्मचारियों की तबादला किया गया है। इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। इसके तहत मंजेश कुमार का तबादला पेंशन सेल से स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में किया गया है। अजय कुमार का तबादला अकाउंट सेक्शन से स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में किया गया है। वहीं, सुधीर मंडल का तबादला परीक्षा विभाग से अकाउंट सेक्शन में किया गया है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...