रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस-2010) योजना के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के 16 सहायक प्राध्यापकों व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के 5 सहायक प्राध्यापकों को सहायक प्राध्यापक (स्टेज-1) से सहायक प्राध्यापक (स्टेज-2) पद पर प्रोन्नति प्रदान की है। विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए रिकॉर्ड और अनुशंसा पत्रों की समीक्षा के बाद आयोग ने इन शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान की है। रांची विश्वविद्यालय में जिन शिक्षकों की प्रोन्नति सूची जारी की गई है, उनमें रसायनशास्त्र में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ गुरु चरण साहू, बिरसा कॉलेज, खूंटी, डॉ नाबोर लकड़ा, संत जेवियर्स कॉलेज, अंग्रेजी में डॉ कुमारी भारती सिंह, रांची वीमेंस कॉ...