रांची, अगस्त 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। आरयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी अजय कुमार से मिला। बताया कि अतिथि शिक्षकों को जनवरी 2024 से वेतन नहीं दिया गया है। इस पर वित्त परामर्शी ने बताया कि विश्वविद्यालय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को कई बार रिमाइंडर भेज चुका है। हालांकि फिर से पत्र भेजने की बात कही गई। अतिथि शिक्षक के संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण आज हमारे वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में नाजिश हसन, डॉ जिज्ञासा ओझा, विकास कुमार, निहारिका महतो सहित अन्य अतिथि शिक्षक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...