रांची, जनवरी 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के दो प्राध्यापकों डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा और स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ स्मृति सिंह ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में भारतीय ज्ञान परंपरा पर व्याख्यान दिया। डॉ शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा के दार्शनिक और डॉ सिंह ने मौलिक तत्व पर विचार रखे। यूजीसी के आईकेएस डिवीजन की ओर से भारतीय ज्ञान परंपरा पर शिक्षकों के लिए चलाए गए इस साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन पर इन लोगों ने विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में आईआईटी धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा के साथ अन्य शिक्षक व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...