रांची, जून 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। आरयू के आदेश पर अंजुमन इस्लामिया कार्यकारणी की मंगलवार को हुई बैठक में मौलाना आजाद कॉलेज (एमएसी) के संचालन पर चर्चा करते हुए हायर मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी ऑफ अंजुमन इस्लामिया (एचएमईएस) का गठन किया गया। इसमें अंजुमन के 18 सदस्यों समेत 41 लोगों को शामिल किया गया। बता दें कि आरयू ने अंजुमन को एमएसी के संचालन के लिए एचएमईएस के गठन के लिए अधिकृत किया है। उपाध्यक्ष मो नौशाद ने बताया कि जल्द ही एचएमईएस की बैठक कर एक्जीक्यूटिव बॉडी बनाई जाएगी। यही बॉडी कॉलेज के शासी निकाय का गठन करेगी। बैठक में महासचिव डॉ तारीक हुसैन, शाहीद अख्तर टुपलू, अयूब राजा खान, नूर आलम, वसीम अकरम, मो नजीब, मो नकीब, नदीम अख्तर, जावेद अख्तर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...