रांची, अगस्त 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। सरना नवयुवक संघ केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में 13, आरटीआई भवन कोर्ट कंपाउंड में हुई। इसमें 2 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, एकल गीत और उद्घोषक-उद्भोषिका के लिए स्वर परीक्षण किया गया। संघ को की अगली बैठक 24 अगस्त को होगी, जिसमें उप समितियों का गठन और कार्य का बंटवारा किया जाएगा। मौके पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष साधु उरांव, सचिव वीरेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ बंदे खलखो, लोधेर उरांव, लक्ष्मण उरांव, जगदीश उरांव, गणेश उरांव सहित अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में छात...