रांची, सितम्बर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के शिक्षकेतर कर्मचारियों को छठे और सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए विश्वविद्यालय की वित्त समिति ने अदालत के आदेश पर वेतन निर्धारण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। इसके साथ ही इस संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार से मंतव्य लेने का निर्णय लिया गया है। इससे इसके औपबंधिक रूप में लागू करने पर सहमति बनी। अदालत ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय देते हुए विश्वविद्यालय को छठे और सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी। बैठक में यह भी तय हुआ कि स्नातकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्ष एक हस्ताक्षर से विभागीय खाते से राशि की निकासी नहीं...