रांची, जुलाई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत बढ़ी हुई महंगाई राहत दर के अनुसार, रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय, स्नातकोत्तर विभागों, संबद्ध कार्यालयों और अंगीभूत कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों, अधिकारियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, जो छठे वेतन संशोधन के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, को दी जा रही महंगाई राहत की वर्तमान दर 1 जनवरी 2025 से मौजूदा दर 246% से बढ़ाकर 252% कर दी गई है। महंगाई राहत की बढ़ी हुई दर का भुगतान पेंशन-पारिवारिक पेंशन में अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और जनवरी-जुलाई 2025 तक का बकाया पेंशन खाते से धनराशि प्राप्त होने के बाद भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...