प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए उत्तर रेलवे ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साथ छोटा बघाड़ा में एक दर्जन से अधिक मकान और दुकानों को तोड़ दिया। ध्वस्तीकरण के पहले रेलवे ने आरयूबी के दायरे में भवनों को चिह्नित कर नोटिस दिया था। ध्वस्तीकरण की पूर्व संध्या पर मकानों को सामने नोटिस चस्पा किया गया। मकान और दुकानों को तोड़ने के पहले आरपीएफ ने क्षेत्र को घेर लिया। रेलवे व पीडीए की संयुक्त टीम शनिवार सुबह पहुंची और सबसे पहले रामप्रिया रोड किनारे एक बाउंड्रीवाल को तोड़ा। इसके बाद सभी चिह्नित मकान और दुकानों का सामान निकालने का निर्देश दिया। भवनस्वामी और मकान तोड़ने पहुंची रेलवे की टीम के बीच कहासुनी हुई। भवनस्वामी राजकीय स्थान पर मकान होने का दावा कर रहे थे। भवन और दुकानें तोड़ने गई टीम का कहना था क...