रांची, जून 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग के विलंब सत्र के विरोध में सोमवार को नर्सिंग की छात्राओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन भी थे। नाराज छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया और कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गईं। छात्राओं की शिकायत थी कि विश्वविद्यालय का सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सत्र 2020-24, पिछले वर्ष ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक चौथे वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है। जबकि, सत्र 2022-24 पोस्ट बेसिक के द्वितीय वर्ष की भी परीक्षा अबतक नहीं ली गई है। कुमार रौशन के नेतृत्व में छात्राएं देर तक परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठी रहीं। देर तक चले प्रदर्शन के बाद सहायक ...