रांची, नवम्बर 17 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में चलाए जा रहे वोकेशनल कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग (पीजीडीजीसी) का 21 दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। यह प्रशिक्षण सह इंटर्नशिप रिनपास के द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें 38 विद्यार्थी पीजीडीजीसी व 5 विद्यार्थी एमए इन काउंसिलिंग एसाइकोलॉजी के हैं। कार्यक्रम डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ मशरूर व राहुल सिन्हा के निर्देशन में हुआ। कोर्स को-ऑर्डिनेटर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...