रांची, मार्च 1 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सह सिंडीकेट सदस्य डॉ अटल पांडेय ने राज्यपाल कार्यालय को पत्र लिखकर डॉ अनमोल कुमार लाल को उच्च शिक्षा विभाग में उप निदेशक के पद से अविलंब हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि डॉ अनमोल अपनी सेवा अवधि तीन वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा उन्हें 3 महीने का अवधि विस्तार दिया गया है, जो नियम के विरुद्ध है। कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्णय में स्पष्ट है कि वैसे उपनिदेशक जिनकी प्रतिनियुक्ति अवधि 3 वर्ष पूरी हो जाती है, वह तीन और वर्षों की सेवा अवधि पूरी होने की तिथि से स्वतः विरमित समझे जाएंगे। साथ ही मूल महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में अपना योगदान समर्पित करते हुए निदेशालय को सूचित करेंगे। भविष्य में यह आदेश स्वत: लागू समझा जाएगा। ऐसे में क्या इस निर्णय...