रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से प्राप्त अनुशंसा पर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। इस पर सोमवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई। बैठक में 6 शिक्षकों की जेपीएससी से प्राप्त अनुशंसा पर विचार करते हुए इन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इसके तहत 10 वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति योजना के अंतर्गत व्याख्याता से रीडर के पद पर कृष्ण प्रसाद साहू व्याख्याता मनोविज्ञान विभाग बीएन जालान कॉलेज सिसई को 28 जुलाई 1991 की प्रभावी तिथि से प्रोन्नति की अनुशंसा को स्वीकृति दी गई है। करियर एडवांसमेंट योजना के तहत व्याख्याता से व्याख्याता (वरीय वेतनमान) के पद पर डॉ सुरेंद्र कुमार ठाकुर व्याख्याता गणित विभाग रांची व...