नोएडा, अगस्त 3 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार जाट समाज ग्रेटर नोएडा के नए अध्यक्ष के चयन के लिए आम सभा की बैठक संपन्न हुई। आरबी सिंह को पुनः जाट समाज ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में संस्था के महासचिव गजेंद्र सिंह अत्री ने कार्यकारिणी द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों का ब्यौरा एवं कोषाध्यक्ष अमित राठी ने पिछले दो वर्षों का लेखा जोखा सबके समक्ष रखा। वहीं चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में समाज द्वारा सर्वसम्मति से आरबी सिंह को पुन: अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर जगदीश पाल सिंह,सतीश गुलिया, एसएस रावत, हरवीर तालान, गोपाल सिंह, शिवचरण सिंह, चतर सिंह तालान,जयप्रकाश प्रधान, आरपी रघुवंशी, केके सिंह, हर प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह तेवतिया, एमएन सांगवान, रणधीर सिंह, राजीव अ...