समस्तीपुर, अगस्त 15 -- दलसिंहसराय.। आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में गुरुवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार के मार्गदर्शन, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने इस कार्यक्रम के इतिहास, इसकी प्रासंगिकता, आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. पाण्डेय ने कविता के माध्यम से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम भारतीय जन- मानस में राष्ट्रीय भाव जागृत करने का सर्वोत्तम आधार है। इस अवसर पर डॉ. विमल कुमार, डॉ. सोहित राम, डॉ. राजकिशोर, संजय कुमार सुमन, उदयशंकर विद्यार्थी, डॉ. अनूप कुमार सहित स्वयं ...