चतरा, अगस्त 21 -- चतरा प्रतिनिधि आरबी हॉस्पिटल एवं डाइग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 200 से अधिक लोग जांच के लिए पहुंचे। ह्रदय-छाती एवं गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. आदिल शाह, मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इरफान और आरबी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. टी. थॉमस ने शिविर में मरीजों का उपचार किया। चिकित्सकों ने जांच के बाद अस्पताल में 15 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन भी किया। स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू एवं विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया था। 200 से अधिक लोगों का उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...