मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर और भारतीय सेना के प्रति आभार जताने के लिए शुक्रवार को 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में 500 से अधिक छात्राओं, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी कर रही थीं। उन्होंने बताया कि जय हिन्द, भारतीय सेना जिंदाबाद, वीर शहीद अमर रहें, ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद जैसे नारों के साथ यात्रा कॉलेज परिसर से निकलकर छाता चौक, एलएस कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। वहां कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने यात्रा का स्वागत किया और उसे सैल्यूट किया। वीसी ने कहा कि हमारी मानस पुत्रियों ने देश की सेना के प्रति आभार जताया है और ऑपरेशन सिंदूर के जरिये सेना ने जो कार्रवाई...