मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। राम वृक्ष महिला महाविद्यालय में छह दिवसीय बज्जिका लोक संस्कृति से संबंधित चित्रकारी के संरक्षण और जागरूकता के लिए पेंटिंग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मधु सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. चेतना वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यशाला संयोजक डॉ. नीलू, गृहविज्ञान विभाग के द्वारा किया गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के द्वारा चयनित बज्जिका आर्टिस्ट ई. अनुष्का प्रिया एवं परितोष चौधरी, गेस्ट स्पीकर द्वारा बज्जिका पेंटिंग से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट हेड डॉ. उज्ज्वल अंकुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेंटिंग की जानकारी दी गई। मौके पर महाविद्यालय क...