बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय में भारतीय कन्या सुरक्षा मिशन न्यास एवं रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कालजयी रचनाकार मोहन राकेश एवं श्रीलाल शुक्ल के जन्मशती समारोह के उपलक्ष्य में 'मोहन राकेश और श्रीलाल शुक्ल के साहित्य में चित्रित यथार्थबोध' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि दिल्ली विवि के प्रो. हरि मोहन शर्मा, मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अरुण देव, विशिष्ट वक्ता चमनलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरिद्वार के प्राचार्य प्रो. सुशील उपाध्याय, कवि डॉ. संजय त्यागी, आरबीडी प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी, भारतीय कन्या सुरक्षा मिशन न्यास के संरक्षक जोगेंद्र चिकारा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शारदा द्विवेदी एवं सह समन्वयक डॉ...