भभुआ, जनवरी 21 -- अंकित की घातक गेंदबाजी व आबिद, रुद्र, गुंजन की बल्लेबाजी ने दिलाई जीत महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनियां में दिखा क्रिकेट का एकतरफा मुकाबला (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। मोहनियां के महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम में खेली जा रही कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट सुपर लीग के मुकाबले में बुधवार को आरबीएस क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को 93 रन से पराजित कर दिया। यह मुकाबला आरबीएस की रणनीति, अनुशासित गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन उदाहरण रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान आबिद अली ने 41 गेंदों में 73 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर मजबूत आधार दिया। रुद्र ने 68 रन और गुंजन ने 57 रन की सधी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। निचले क्र...