बिजनौर, अप्रैल 26 -- बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नंगल के आरबीएस इंटर कॉलेज के हाई स्कूल परीक्षा फल में छात्राओं तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाफल में छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखने में कामयाबी पाई। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने पर राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज नांगल प्रधानाचार्य राजीव चौहान सहित अन्य विद्यालय स्टाफ विद्यालय प्रांगण में मौजूद रहा। जहां हाई स्कूल का लगभग 80 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 85% रिजल्ट देखकर विद्यालय स्टाफ ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर देखने को मिली। प्रधानाचार्य राजीव चौहान के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा फल में वंशिका पाल कॉलेज टॉपर रही तो वहीं शगुन ने कॉलेज में दूसरा तथा वैष्णवी ने तीसरे स्थान पर रहकर अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन किया। वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षा फल ...