बिजनौर, फरवरी 13 -- आरबीएस इंटर कॉलेज नांगल में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जिला स्वास्थ्य समिति बिजनौर द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओ के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव कुमार को डॉक्टर रविन्द्र कुमार चिकित्साधिकारी नजीबाबाद ने जानकारी प्रदान की। इन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यालय के आसपास 100 मीटर की दूरी में ऐसी सभी दुकानों को बंद करने का अभियान प्रारंभ किया है, जिसमें तंबाकू उत्पाद बेचा जाता हो। इस अभियान को बढाने के लिए प्रधानाचार्य राजीव चौहान की अध्यक्षता में सत्य प्रकाश आर्य, संजय कुमार सिंह अध्यापक गणों तथा कक्षा 11 के छात्र यीशु और कक्षा 10 के छात्र रोहन आदि को शामिल कर विद्यालय स्तर पर एक समिति का भी गठन किया गया है। इस अभियान के लिए विद्यालय के शिक्षक व...