हाथरस, अगस्त 31 -- आरबीएस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुभारंभ प्रबंधक रजनेश कुमार,सोनिया सिंह एवं प्रधानाचार्य राजेश यादव ने फीता काटकर किया। खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान उपलक्ष्य चौधरी, द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र सिंह और तृतीय स्थान आदित्य पाठक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार, बौबीकुमार, संदीप शर्मा, मीनाक्षी वर्मा एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को खेल भावना और मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...