आगरा, नवम्बर 14 -- अंडर-14 आयुवर्ग में गुरुवार को मैत्री क्रिकेट मैच में आरबीएस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी ने गुरुग्राम की अनुस्जग क्रिकेट अकादमी को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुग्राम की टीम सभी विकेट खोकर 171 रन पर आउट हो गई। नैतिक ने 55 और हर्ष लोहिया ने 19 रन बनाए। आरबीएस अकादमी के लिए कृष कश्यप ने 2 विकेट, जबकि कृषांश, गौरव, अनिरुद्ध, आजाद और प्रणव ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएस अकादमी की टीम ने 8 विकेट खोकर 172 रन बनाते हुए मैच 2 विकेट से जीत लिया। कृषांश अग्रवाल ने 44, गौरव दिवाकर ने 32 और पृथ्वी शर्मा ने 28 रन बनाए। नैतिक ने 4 तथा रुद्राक्ष ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शर्मा को चुना गया। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल, मधुसूदन मिश्रा, नवीन गोस्वामी, चंद्रशेखर शर्मा, फैसल रईस, अतुल सोलंकी, दे...