आगरा, अक्टूबर 5 -- बच्चों की मानसिक क्षमता, तर्कशक्ति और एकाग्रता को बढ़ावा देने वाले ब्रेन ओ ब्रेन द्वारा आयोजित 15वें नेशनल वंडर किड कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आरबीएस कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथियों डॉ.सुशील गुप्ता विभव और डॉ.गिरधर शर्मा ने किया। ब्रेन ओ ब्रेन की सिटी कोऑर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बीते अगस्त माह में आयोजित की गई थी। इसमें देशभर के 2500 स्कूलों के लगभग 75,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से आगरा के 25 से अधिक स्कूलों के करीब 3000 प्रतिभागी शामिल थे। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के शीर्ष 100 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 32 बच्चों को विशेष रूप से "नेशनल वंडर किड ट्रॉफी" और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। Rs.25 लाख की नकद पुरस्कार राशि विजेताओं...