आगरा, सितम्बर 21 -- आरबीएस कॉलेज में रविवार को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर आरबीएस कॉलेज और सेंट जॉन्स कॉलेज के बीच मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया। कांटे के मुकाबले में कोई भी टीम दूसरे से अधिक गोल नहीं कर सकी। ऐसे में ड्रा रहे मैच में दोनों टीमों को विजेता की ट्राफी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने किया। आरवीएस कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए मैच में सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, आईसीआर के निदेशक डॉ. शांतनु ने दोनों टीमों का परिचय ले खेल की शुरूआत की। इसके बाद दोनों टीमों में मैच में अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। मैच के दौरान कभी आरबीएस कॉलेज कभी सेंट जॉन्स कॉलेज के भारी पड़ते रहे, लेकिन अंत में मैच ड्रा रहा। टीमों को सम्मानित करते हुए प्रो. एसपी सिंह ने...