आगरा, नवम्बर 16 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। आयोजन सचिव डॉ.रूचि श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन पहले मैच में आरबीएस कॉलेज व चित्रगुप्त पीजी कॉलेज मैनपुरी के बीच मैच हुआ। मैच में आरबीएस कॉलेज 37 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में छलेसर कैंपस और आगरा कॉलेज के बीच मैच हुआ। इस मैच में छलेसर कैंपस ने तीन रन से विजय प्राप्त की। आरबीएस कॉलेज के हिमांशु व छलेसर कैंपस के आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। डॉ.अखिलेश चंद्र सक्सेना, प्रो.जगदीश यादव, प्रो.अनुपम सक्सेना, डॉ.संजय सिंह चौहान, सचिन कुमार, डॉ.धनंजय सिंह, डॉ.महेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...