आगरा, जुलाई 15 -- आरबीएस कॉलेज में बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहली मेरिट के बाद खाली रही सीटों को भरने के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। दूसरी कटऑफ में शामिल हुए अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 17 जुलाई को करायी जाएगी। बता दें कि शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। आरबीएस कॉलेज में अभी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों कॉलेज की ओर से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की मेरिट जारी कर प्रवेश प्रक्रिया करायी गयी थी। इसके बाद रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी कटऑफ जारी कर दी है। समन्वयक प्रो. संजीव पाल सिंह ने बताया बीकॉम की दूसरी मेरिट इंडेक्स जारी की गयी है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मेरिट 69.20, ओबीसी के लिए 63.60 और एससी, एसटी के लिए 60 रही ...