शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटाे : 37 कार्यक्रम के दौरान जांच करते चिकित्सक। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा 15 नवम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्माइल ट्रेन संस्था व सुपर स्पेशलिटी द्वारा कटे-फटे होंठ एवं कटे तालू से ग्रसित 19 वर्ष तक के कुल 76 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 45 बच्चों को इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों में आरबीएसके कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गरीब बच्चों को निशुल्क ऑपरेशन व उपचार की सुविधा प्रदान करना है। आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. जफर सैफी और डॉ. पीपी श्रीवास्तव ने बताया कि डीईआईसी केंद्रों के माध्यम से जन्मजात दिल का छेद, कम ...