सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार की शाम जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक हुई। इसमें लोटन ब्लॉक सीएचसी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का वाहन न चलवाने पर अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी व बैम सुशील सिंह पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने बैम का 15 दिनों का मानदेय काटने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन व सीएमएस डॉ. एके झा नदारद रहे। डीएम ने बाबू से नदारद रहने का कारण पूछा तो बताया कि दोनों लोग दस्त से परेशान हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दोनों को बुलाओ, नहीं तो आधी रात में कॉलेज पहुंचकर समीक्षा करुंगा। समीक्षा बैठक के दौरान लोटन ब्लॉक में आरबीएसके का वाहन न चलने की जानकारी हुई। इस दौरान डीएम ने अधीक्षक व बैम से पूछा कि वाहन उपलब्ध नहीं हुआ...