किशनगंज, अक्टूबर 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके द्वारा जिले के कई परिवारों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई है। यह योजना ऐसे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है जो जन्मजात बीमारियों से पीड़ित हैं। इसी कड़ी में बुधवार जिले के दो पीड़ित बच्चे को क्लबफुट रोग के रूटीन जांच एवं उपचार के लिए सदर अस्पताल किशनगंज से सरकारी एंबुलेंस से जेएलएनएमसीएच भागलपुर के लिए रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा आरबीएसके का उद्देश्य बच्चों में जन्मजात विकृतियों, रोगों और विकास संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार प्रदान करना है। किशनगंज जिले में यह योजना लगातार सक्रिय है और स्वास्थ्य टीम गांव-गांव जाकर स्कूली व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की जांच कर रही है। इन प्रयासों से अब तक सैकड़ों बच्चों को समय रहते बेहतर ...