पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़िया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बालीडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित बच्चों का सोमवार को आरबीएसके योजना के तहत चिकित्सक डॉ़ मंजर आलम के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही टीकाकरण की समीक्षा की गई। डॉ़ मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। इसके तहत बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और बच्चों को व्यापक देखभाल प्रदान करना है। इसमें बच्चों के जन्म के समय दोष, रोग, कमी और विकास में देरी के लिए जांच शामिल हैं। इसमें 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियां शामिल हैं ताकि प्रारंभिक पहचान के साथ ही बच्चों का मुफ्त उपचार किया जा सके। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चे-बच्चियों की बेहतर स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंद बच्चों के बीच दवा का वितरण किया गया। ...