मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट का ब्योरा मांगा है। इसके लिए विभाग से एक फॉर्मेट भी सभी जिलों को भेजा गया है। जानकारी 23 सितंबर तक राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज देनी है। इस बारे में विभाग से सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। फॉर्मेट में आयुष चिकित्सक के नाम, नियमित हैं या संविदा पर, मोबाइल नंबर व एएनएम की पूरी जानकारी दी जानी है। इसके अलावा आरबीएसके के चलंत दल में काम करने वाले डॉक्टरों ने कितनी जांच की, इसकी भी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...