पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्वास्थ्य सेवा अर्न्तगत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आधे दर्जन गंभीर बच्चों को जांच और ऑपरेशन के लिए हाईयर सेंटर एम्बुलेंस से भेजा गया। इनमें तीन बच्चों को पटना और तीन बच्चों को भागलपुर भेजा गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ संदीप ने बताया कि जिले से प्रत्येक दिन आरबीएसके कार्यक्रम के अर्न्तगत गंभीर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है। इस स्क्रीनिंग में किसी के हृदय में छेद, हाथ पैर टेढ़े मेढ़े, कटे फटे तालू आदि की स्क्रीनिंग और जांच के बाद हाईयर सेंटर भेजा जाता है। इसी कड़ी में तीन प्रखंड में के.नगर के दो बच्चे, जलालगढ़ के एक और वैसा प्रखंड के तीन बच्चे कुल छह बच्चों को हाईयर सेंटर भेजा गया। इनमें के.नगर के मो. मंजर 2 माह, सतीश क...