हाथरस, जून 27 -- सादाबाद। स्वास्थ्य महकमे की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की दो टीमों ने गुरूवार को गांव सिथरापुर में स्कूलों में पहुंचकर 110 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इनमें से सात बच्चों की विशेष जांच की गई। मौके से तीन बच्चों को सादाबाद सीएचसी और जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। गौरतलब हो कि सादाबाद सीएचसी की आरबीएसके टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूलों में जाकर बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों के नेत्र, कान, दांत, वजन के अलावा अन्य बीमारियों की भी जांच कर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। गुरूवार को भी सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह की देखरेख में डॉ. सुरभि चौधरी, डॉ. मनीष, एएनएम ममता देवी, शशिलता ने गांव सिथरापुर में 110 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण क...