अंबेडकर नगर, सितम्बर 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। आरबीएसके योजना के तहत भियांव ब्लॉक क्षेत्र में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आधा दर्जन बच्चों को अतिकुपोषित पाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव की आरबीएसके टीम ने माधवपुर, बड़ाह खुर्द व निमटिनी गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण कर छह बच्चों को चिन्हित किया, जिन्हें जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया गया। परीक्षण के दौरान चिह्नित बच्चों में अनाया (1 वर्ष) व श्रेयांश (3 वर्ष) पुत्री/पुत्र श्रीनिवास निवासी माधवपुर, आर्या (2 वर्ष) पुत्री धीरज निवासी माधवपुर, आयशा (1 वर्ष) पुत्री वसीम निवासी बड़ाह खुर्द, चाहत (3 वर्ष) व रुहान (डेढ़ माह) पुत्रगण सूरज निवासी निमटिनी शामिल हैं। टीम में शामिल चिकित्सक डॉ अशोक, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ मोहम्मद व डॉ अदनान ने बच्चों के अभि...