किशनगंज, मार्च 20 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बुधवार को 9 बीमार बच्चों को सदर अस्पताल किशनगंज से जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया, जहां आयोजित होने वाले विशेष ईएनटी कैंप में शामिल होंगे और विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज प्राप्त करेंगे। सभी बच्चे जन्मजात बहरापन और क्लीफ्ट लिप जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित है, जिनका सही समय पर इलाज बेहद जरूरी है।उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने दी । उन्होंने बताया कि जिले में बच्चों के जन्मजात रोगों के इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जन्मजात बीमारियों का इलाज अब संभव और नि:शुल्क: सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत 18 साल तक के बच्चों का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया जाता है। जन्मजात बीमारियों का यदि ...