पिथौरागढ़, मई 25 -- क्षेत्र के राइका रसेपाटा में कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र मनमोहन सिंह का लीप एण्ड पैलट बीमारी का निशुल्क उपचार हुआ है। वे लम्बे समय से इस रोग से ग्रसित थे। क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रशांत धानिक के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उनका रुद्रपुर के एक अस्पताल निःशुल्क आपरेशन करवाया गया। इस योजना के अन्तर्गत जो बच्चे सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी में पढ़ते हैं। उनकी उम्र 0से 19 साल के बीच है तो उनका इलाज निःशुल्क किया जाता है। इलाज मुफ्त होने पर उनके परिजनों ने खुशी जताई है। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकन्द पाण्डेय व परिवार के सदस्यों ने चिकित्सा अधिकारी धानिक के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...