बलिया, मई 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिले में संचालित हो रहे वाहनों की जांच शुक्रवार को सीडीओ ओजस्वी राज ने की। गाड़ियों के चालकों से पूछताछ कर जानकारी ली। आरबीएसके तहत जिले में कागजों पर कुल 53 वाहन संचालित होते हैं। शिकायत मिली थी कि इसमें अनियमितता हो रही है। डीएम के निर्देश पर सभी वाहनों को शुक्रवार को सीएमओ आवास पर बुलवाया गया। सूत्रों की मानें तो वाहनों की जो सूची उपलब्ध करायी गयी थी, उनमें से कई मौके पर नहीं मिलीं। सीडीओ ने सम्बंधित वाहनों के चालकों से पूछताछ कर जानकारी ली। कई चालक यह नहीं बता सके कि वे किस चिकित्सक के साथ जाते हैं। इस पर सीडीओ ने आपत्ति जतायी। जांच के दौरान कुछ वाहनों पर कामर्शियल नम्बर प्लेट नहीं मिली। इस सम्बंध में पूछने पर चालकों ने बताया कि प्रक्रिया में ...