किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जन्मजात हृदय रोग पीड़ित दो बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज से सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना क भेजा गया। पटना में दोनों बच्चियों की विस्तृत जांच की जाएगी, जिसके बाद दोनो बच्चों सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, अहमदाबाद भेजा जाएगा, जहां पीड़ित बच्चों का सर्जिकल एवं उच्च स्तरीय उपचार होगा। पूरे इलाज, यात्रा, रहने और भोजन सहित हर खर्च सरकार वहन करेगी। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा समाज में कई ऐसे परिवार हैं जो अपने बच्चों की बीमारी को केवल एक कमजोरी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन सच यह है कि कई बच्चे जन्म से ही हृदय रोग से जूझ रहे होते हैं,ऐसी बीमारी जो उनके बचपन को तोड़ देती है, उनकी सांसों को भारी कर देती है और एक सामान्य जीवन जीने से रोकती है। कई माता-पिता आर्थिक तंगी और जानकारी...