कन्नौज, नवम्बर 18 -- कन्नौज। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और ओपीडी के लिए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। विकास भवन स्थित हर्षवर्द्धन सभागार में आयोजित साक्षात्कार में एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई कई अभ्यर्थी डॉक्टर आयुष और आरबीएसके का फुल फार्म तक नहीं बता पाए। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में नियुक्ति को लेकर अधिकारियों की गंभीर चिंता भी झलकती रही। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर गठित पैनल ने सामान्य वर्ग के 33 डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया। पैनल में सीडीओ रामकृपाल चौधरी, सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक रॉय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। चिकित्सा विज्ञान और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाने पर कई अभ्यर्थियों के उत्तर उम्मीद...