लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक ग्राहकों में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। मुख्य सचिव ने गुरुवार को आरबीआई की 19वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बैंकों, कार्यान्वयन एजेंसियों व संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। वित्तीय अपराधों से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सेबी द्वारा निवेशकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए आरबीआई की तर्ज पर जागरूकता संदेश (एसएमएस) भेजे जाएं। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, आरबीआई के क्षेत्री...