धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने सोमवार को बीबीएमकेयू धनबाद में आयोजित संगोष्ठी में आरबीआई में उपलब्ध कॅरियर विकल्पों पर प्रकाश डाला। विशेष रूप से महिलाओं के लिए बढ़ते अवसरों को रेखांकित किया। आरबीआई की रश्मि ने चयन प्रक्रिया व तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। संगोष्ठी का आयोजन बीबीएमकेयू धनबाद के प्रबंधन, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आरबीआई में कॅरियर के अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ नकुल प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ भृगुनंदन सिंह ने छात्र-छात्राओं को रिजर्व बैंक में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ सत्यानारायण पांडेय ने किया। कार्यक्...