नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के बाद रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इसका मतलब कर्ज की किस्त में कोई परिवर्तन नहीं होगी। हालांकिआरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिए हैं कि अगर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क का कोई प्रभाव दिखाई देता है तो आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रेपो दर में कटौती की जा सकती है। आरबीआई ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान में बढ़ोतरी की है। जबकि महंगाई दर में गिरावट आने का अनुमान लगाया है। एमपीसी ने आम सहमति से रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार का फैसला लिया। यह लगातार दूसरी बार है, जब रेपो दर को यथावत रखा गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने और एच1-बी वीजा से ...