कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। चलन से बाहर अठन्नियां एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनका दोबारा चलन में आना नहीं है। आरबीआई की ताजा सिक्का रिपोर्ट में वही पुराने सिक्के अचानक ज्यादा मूल्य के साथ दर्ज कर दिए गए हैं। इनकी न संख्या बदली, न स्थिति बदली फिर भी रिकॉर्ड में 39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दिखा दी गई है। यह बदलाव कागजों पर है, जमीन पर नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक की 2 जनवरी व 26 दिसंबर 2025 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में मौजूद 14.78 अरब अठन्नियों का कुल मूल्य 739 करोड़ रुपये बताया गया है। यही आंकड़ा अब उलझन की वजह बना है, क्योंकि इससे पहले 19 दिसंबर 2025 से लेकर 5 जनवरी 2024 तक जारी हर आधिकारिक रिपोर्ट में इतनी ही अठन्नियों का मूल्य 700 करोड़ रुपये ही दर्ज था। अठन्नियां भले ही चलन में न हों, लेकिन बड़ी मात्रा में ये सिक्के अब भी बा...