पटना, नवम्बर 20 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने गुरुवार को सोनपुर मेले में वित्तीय साक्षरता स्टॉल तथा नोट और सिक्का विनिमय काउंटर का उद्घाटन किया। यह पहल मेले में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को लाभान्वित करने के लिए किया गया। एक माह तक चलने वाले इस मेले के दौरान स्टॉल वित्तीय शिक्षा और जन-जागरूकता के लिए कार्य करेगा। यहां डिजिटल डिस्प्ले, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो द्वारा आबीआई के संदेशों को जनसमान्य तक पहुंचाया जाएगा। विभिन्न आयु वर्गों के लिए तैयार की गई पुस्तिकाओं एवं पंपलेट का वितरण कर आवश्यक जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में आरबीआई क्षेत्रीय निदेशक ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने तथा जनसामान्य में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए आरबीआई की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि डिजिटल वित्तीय लेनद...