गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर। राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कैम्पियरगंज में तैनात नेत्र परीक्षक आरपी तिवारी नए अध्यक्ष चुने गए हैं। सीएससी सहजनवा पर तैनात नेत्र परीक्षक श्याम मोहन को सचिव चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि नई कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाटिल और प्रदेश महासचिव रविंद्र यादव की निगरानी में हुआ। इस दौरान जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ. चंद्रभान यादव भी मौजूद रहे। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। कोषाध्यक्ष पद पर सीएचसी गोला के विवेक अमित निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद के सभी नेत्र परीक्षण अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...