बरेली, अक्टूबर 8 -- मीरगंज। मिशन शक्ति के तहत राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज में बुधवार को महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर छात्राओं ने बीएड एवं डीएलएड विभाग की शिक्षिकाओं के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वाद विवाद, पोस्टर व स्लागन प्रतियोगिताएं हुईं। प्राचार्य प्रो. एस के सिंह ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा पर जागरूक किया। मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी डा. रेखा रानी बंसल ने छात्राओं को महिला उत्पीड़न, बैड टच व गुड टच के बारे में बताया। कार्यक्रम में वीरेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...